नया साल आने वाला है और नए वर्ष के पहले दिन में सबको Wish या शुभकामनाएँ देने का एक अलग ही महत्व है. यह दिन एक अच्छा और महान शुरुवात का दिन होता है. ऐसे में Greetings के जरिये या फिर WhatsApp, Facebook, Twitter पर हम अपने दोस्तों को, दूर बैठे परिवार वालों को संदेश भेजते हैं. यह सुन्दर Message आपके अपनों के जीवन में खुशियाँ लाती है और साथ में आपको भी कई SMS, या Social Media पर शुभकामनाएँ Messages प्राप्त होते हैं. साल 2016 हमारे लिए पुराना हो जायेगा और साल 2017 एक नया एहसास ले कर आयेगा. दोस्तों हम आपको नीचे कुछ ऐसे Wishes दे रहे हैं जिनको आप New Year 2017 में अपने दोस्तों को भेज सकते हैं... आप इन्हें Copy करें और अपने Social Site या Mobile Message के माध्यम से भेजें.
Happy New Year 2017 Wishes SMS Message in Hindi
*** कीबोर्ड के Shortcut Keys जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
दोस्तों हम अपने पिछली पोस्ट में एक खुबसूरत जानकारी दिए थे वो जानकारी थी WhatsApp से और Topic था की आप अपनी Girlfriend के Whatsapp मेसेज को कैसे Read करोगे कि वो किसके साथ बाते कर रही है और ये आप अपने मोबाइल पर देख सकते हो अपने घर बैठे... इस पोस्ट को आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
आप हमारे सारे पोस्ट की जानकारी यहाँ क्लिक करके पा सकते हैं.
आइये शुरू करते हैं आज का आर्टिकल जो है : New Year Wishes in Hindi
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष हार्दिक बधाई
आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़
और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल!
भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये;
जिसे आप चाहते हो, वो आपके पास आ जाये!
आप नए साल में कुंवारे न रहे;
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !
New Year 2017 Message in Hindi
*** MP3 गानों की साइज़ कम करना है तो यहाँ क्लिक करें.
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
ये फूल ये खुशबू ये बहार !
तुमको मिले ये सब उपहार !!
आसमा के चाँद और सितारे !
इन सब से तुम करो सृंगार !!
तुम खुश रहो आबाद रहो ...
खुशियों का हो ऐसी फुहार !
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार !!
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए !
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार !!
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
Happy New Year Shayri in Hindi
*** Whatsapp के नए फीचर्स को यहाँ क्लिक करके पढ़ें.
*** एक से ज्यादा गूगल अकाउंट अगर अपने एंड्राइड फ़ोन में चलाना है तो यहाँ क्लिक करें.
*** अपने फोटो को खुबसूरत बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
बीत गया जो साल, भूल जाए
बीत गया जो साल, भूल जाए
इस नए साल को गले लगाये!
करते है दुआ हम रब से सर झुका के
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस एम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर!
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
पुरानी यादें सोचकर उदास न हो तुम!
नया साल आया है चलो…धूम मचाले, धूम मचाले धूम!
New Year Greetings in Hindi
*** एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में बैलेंस कैसे भेजा जाता है.. यहाँ क्लिक करके जाने.
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महीना,
चमको तुम जैसे फागुन का महीना,
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,
यही है दोस्त अपनी तम्मना !!
कबीर जी ने कहा था,
कल करे सो आज कर,
आज करे सो अब,
नेटवर्क फेल हो गया विश करेगा कब
नव वर्ष की शुभकामनायें!
एक – खूबसूरती!
एक – ताजगी!
एक – सपना!
एक – सच्चाई!
एक – कल्पना!
एक – अहसास!
एक – आस्था!
एक – विश्वास!
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
New Year Status and Wishes
*** कंप्यूटर सामान्य ज्ञान की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जाये डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जाये सारे ट्रबल,
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट!
आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर;
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर;
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर…और
खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर!
सबके दिलो में हो सबके लिये प्यार,
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उमीद के साथ आओ भूल के सारे गुम,
न्यू इयर 2017 को हम सब करें वैलकम!
Happy New Year Greetings in Hindi
दिनों दिन तेरी खुशियाँ हो जायें दोगुनी;
तेरी जिंदगी से मिट जायें सभी गम;
खुदा रखे तुझे हमेशा स्मार्ट और तंदरुस्त;
तेरे लिए नया साल हो सुपर-डुपर हिट.
अगर पप्पू पास हो सकता है;
मुन्नी बदनाम हो सकती है;
शीला जवान हो सकती है;
7 खून माफ़ हो सकते हैं;
आनार कली डिस्को जा सकती है;
तो फिर मैं 3 दिन पहले मुबारक बाद नहीं दे सकता क्या?
नया साल एडवांस में मुबारक हो!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
नया साल एक और मौका है यह कहने का कि मुझे हमेशा आप से ये दोस्ती बनाए रखना है. नया साल मुबारक!!
जैसे यह दुनिया नई शुरुआत करे, हम हमारी दोस्ती का जश्न मनाएं और हमारा एक शानदार नया साल हो...
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Read : Orkut is Coming to Say Hello
Click Here to Join With Us in Google+