नया साल आने वाला है, इसलिए नई उम्मीदें, नए सपने, नए लक्ष्य, नए Ideas के साथ इसका स्वागत किया जाना है. नया साल मनाने के पीछे मान्यता है कि साल का पहला दिन अगर उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाए, तो साल भर इसी उत्साह और खुशियों के साथ ही बीतेगा और नए वर्ष के पहले दिन में सबको Wish या शुभकामनाएँ देना अच्छा माना जाता है . यह दिन एक अच्छा शुरुवात का दिन होता है. ऐसे में WhatsApp, Facebook, Twitter पर हम अपने दोस्तों को, दूर बैठे परिवार वालों को संदेश भेजते हैं. यह सुन्दर Message आपके अपनों के जीवन में खुशियाँ लाती है और साथ में आपको भी कई SMS या Social Media पर शुभकामनाएँ Messages प्राप्त होते हैं. साल 2017 हमारे लिए पुराना हो जायेगा और उम्मीद करते हैं साल 2018 एक नया एहसास ले कर आयेगा. दोस्तों हम कुछ ऐसे Wishes दे रहे हैं जिन्हें आप New Year 2018 में अपने दोस्तों को भेज सकते हैं... आप इन्हें Copy करें (Copy करने में कोई परेशानी आये तो हमें Comment करके जरुर बताएं) और अपने Social Site या Mobile Message के माध्यम से भेजें.
Happy New Year 2018 Wishes SMS Message in Hindi
जरुर पढ़ें : अपनी Girlfriend के WhatsApp मैसेज को पढ पाने की जानकारी
Happy New Year 2018 Wishes SMS Message in Hindi
जरुर पढ़ें : अपनी Girlfriend के WhatsApp मैसेज को पढ पाने की जानकारी
जरुर पढ़ें : सुन्दर और खुबसूरत लड़कियों के WhatsApp नंबर पाने की जानकारी
जरुर पढ़ें : WhatsApp पर GIF File बनाने की जानकारी
दोस्तों हम अपने पिछली पोस्ट में एक खुबसूरत जानकारी दिए थे वो जानकारी थी आप ठंडा के दिनों में अपनी त्वचा का कैसे ख्याल रखोगे...मतलब की आप कैसे रुखी त्वचा को मुलायम एवं कोमल बनाओगे इन ठण्ड के दिनों में ... इस पोस्ट को आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
जरुर पढ़ें : WhatsApp पर GIF File बनाने की जानकारी
दोस्तों हम अपने पिछली पोस्ट में एक खुबसूरत जानकारी दिए थे वो जानकारी थी आप ठंडा के दिनों में अपनी त्वचा का कैसे ख्याल रखोगे...मतलब की आप कैसे रुखी त्वचा को मुलायम एवं कोमल बनाओगे इन ठण्ड के दिनों में ... इस पोस्ट को आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
आप हमारे सारे पोस्ट की जानकारी यहाँ क्लिक करके पा सकते हैं.
आइये शुरू करते हैं आज का आर्टिकल जो है : Happy New Year Wishes 2018 in Hindi
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें.
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर…
इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना;
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना;
बहुत प्यारा सफ़र रहा साल 2017 का;
अपना साथ 2018 में भी बनाये रखना।
New Year 2018 Message in Hindi
फूल खिलते रहें जीवन की राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खुशियों की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की मुबारकबाद आपको!
आपकी खुशियों को चार चाँद लग जायें,
बिछड़े हुए अपने इस बरस लौट आयें,
आओ मिल कर करें एक नई शुरुआत,
दिल से आप सब को,
नववर्ष 2018 की मुबारकबाद!
भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये;
जिसे आप चाहते हो, वो आपके पास आ जाये!
आप नए साल में कुंवारे न रहे;
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !
Happy New Year Shayri in Hindiखुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खुशियों की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की मुबारकबाद आपको!
आपकी खुशियों को चार चाँद लग जायें,
बिछड़े हुए अपने इस बरस लौट आयें,
आओ मिल कर करें एक नई शुरुआत,
दिल से आप सब को,
नववर्ष 2018 की मुबारकबाद!
जरुर पढ़ें : कीबोर्ड के Shortcut Keys की जानकारी
जरुर पढ़ें : मोबाइल की दिलचस्प जानकारी
जरुर पढ़ें : Computer कीबोर्ड में HINDI लिखने की जानकारी
भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये;
जिसे आप चाहते हो, वो आपके पास आ जाये!
आप नए साल में कुंवारे न रहे;
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !
हम साल के अंतिम महीने में हैं,
मैंने महसूस किया की मुझे उन सभी लोगो का,
शुक्रिया करना है जिन्होंने इस साल मुझे मुस्कुराने की वजह दी है।
आप उन्ही में से एक हैं।।
धन्यवाद आपका।।
प्यार से प्यारा; आस से ज्यादा;
दोस्त से करीब; बच्चों से दुलारा;
यह नया साल हो तुम्हारा।
नये साल की मंगल कामनाएं।
इससे पहले की इस साल को अस्त हो, और कैलंडर नष्ट हो,
आप ख़ुशी में मस्त हो, मोबाईल का नेटवर्क व्यस्त हो,
दुआ है के नया साल आपके लिये ज़बरदस्त हो!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
New Year Greetings in Hindi
हर साल आता है,हर साल जाता है,
इस साल आपको,वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है,
नव वर्ष 2018 की मँगल कामनाएँ”
भूल जाओ बीते कल को
दिल में बसालो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आएगा आने वाला कल
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल मुबारक
New Year Status and Wishes
नया साल एक और मौका है यह कहने का कि
मुझे हमेशा आप से ये दोस्ती बनाए रखना है।
नया साल मुबारक!!
जैसे यह दुनिया नई शुरुआत करें,
हम हमारी दोस्ती का जश्न मनाएं और हमारा एक शानदार नया साल हो!
जरुर पढ़ें : अपने फोटो को खुबसूरत बनाने की जानकारी
जरुर पढ़ें : अपने एंड्राइड फ़ोन में एक से ज्यादा गूगल अकाउंट चलाने की जानकारी
जरुर पढ़ें : सौरमंडल की पूरी जनकारी
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से;
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका;
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
नया साल आया बनकर उजाला;
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम!
जैसे जैसे नया साल खिलता जाए,
आशा है आपकी सारी इच्छाएं पूरी होती जाए।
नए साल की ढेरों शुभकामनाएं!!
आशा है आपकी सारी इच्छाएं पूरी होती जाए।
नए साल की ढेरों शुभकामनाएं!!
ऐ दोस्त तूने मुझे बहुत प्यार दिया,
हमारा बहुत ख्याल रखा,
लेकिन अब जुदा होने का वक़्त आ गया है,
सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा 2017
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार!
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम!
HAPPY NEW YEAR 2018
दोस्तों आप सबों को नया साल एडवांस में मुबारक हो!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
दोस्तों नए साल के दिन हम आपको ढेर सारी शुभकामनायें देने आयेंगे और बताएंगे की हम इस साल यानि की 2017 में क्या क्या किये...जुड़े रहिये हमारे साथ..
ताजा अपडेट पाने के लिए यहाँ क्लिक करके Facebook पर और यहाँ क्लिक करके Twitter पर जुड़ें.
------------------------------------------------- आप इन्हें भी पढ़ें -------------------------------------------------
Read : How to Find Unknown Phone NumberRead : List of Revolution in India
Read : Live TV in Mobile
Read : Free antivirus for android mobile
Read : Transfer Web Files Directly To Google Drive
Read : List of ports in india